SSC CGL क्या है- पूरी जानकार | Syllabus, Exam Date, Age Limit, Result 2022, Apply कैसे करें | Edurefine

Ssc cgl kya hai, SSC CGL 2022 syllabus, ssc cgl posts, ssc cgl exams, ssc cgl salary, ssc cgl eligibility, ssc cgl age Limit, ssc cgl exam dates, ssc cgl 2022 notification, July ssc cgl, ssc cgl result 2022, ssc cgl Admit Card 2022, ssc cgl Full Form, ssc cgl exam pattern

What is SSC? SSC क्या है?

Ssc का Full Form होता है staff Selection Commission जिसको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। UPSC के बाद हमारे केंद्रीय सरकार में जितने भी पद होते हैं ग्रेड बी और ग्रेड सी के उनको भर्ती करने का काम SSC करता है। SSC के जरिए ही ये सारे पद की नियुक्ति होती है। SSC सामान्य रूप से एक संस्था है जो इन सारे पदों की नियुक्ति करने की सारी जिम्मेदारी लेता है। इसको Mini IAS भी बोलते हैं क्योंकि इसके अंदर जो नौकरी के पद होते हैं वो बहुत प्रतिष्ठित और अच्छी होती हैं जिसके बारे में आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलने वाली है।दोस्तों SSC साल भर में बहुत सारी परीक्षा आयोजित करता है जैसे SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC Multitasking, SSC SI, SSC Delhi Police, इत्यादि। अब इसी में से SSC CGL की परीक्षा बहुत ही लोकप्रिय है। आज के आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

What is SSC CGL? SSC CGL क्या होता है?

अब सबसे पहले आपके दिमाग ये प्रश्न आएगा की ये SSC CGL क्या होता है? तो दोस्तों SSC CGL का मतलब होता है staff Selection Commission with Combined Graduate Level यानी कि आपको इस परीक्षा को देने के लिए अपना स्नातक (Graduation) पूरा करना पड़ेगा। आप किसी भी विषय में अपनी स्नातक कि डिग्री कर सकते हो। और इस परीक्षा ने स्ट्रीम से संबंधित कोई परेशानी नही आयेगी क्योंकि इस परीक्षा को Science, arts, Commerce इन तीनों स्ट्रीम वाले छात्र इस परीक्षा को दे सकते हैं और प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। और साथ ही इसमें कक्षा 12 की परसेंटेज से कोई फर्क नहीं पड़ता है आपके कितनी भी percentage आए हो आप इस परीक्षा को दे सकते हो।UPSC के बाद जितने भी बड़े बड़े प्रतिष्ठित पद होते हैं आप उन पदों में इसी परीक्षा के माध्यम से लग सकते हो।दोस्तों SSC CGL में पदों की vacancy हर साल बदलते रहते हैं। इसलिए हर साल SSC CGL का notification आता है उसमे सारी जानकारी मिल जाती है कि किस पद के लिए कितनी vacancies हैं।

SSC CGL Age Limit ?

दोस्तों ssc CGL exam की Age Limit अलग अलग पदों के लिए अलग अलग होती है। किसी पद में न्यूनतम आयु 18 साल किसी में 21 साल तो किसी में 28 साल तक होती है वहीं ज्यादा से ज्यादा आयु भी अलग अलग होती है किसी में 28, किसी में 30 तो किसी में 25 साल।

SSC CGL Age Limit Relaxation

Category Age Relaxation
SC/ST5 year
OBC3 year
PWD10 year
PWD + OBC13 year
PWD + SC/ST15 year
Ex. Service Men3 years after Deduction of the Military Service rendered from the actual age as on the closing date
SSC CGL Exam Age Limit 2022

SSC CGL Exam Qualification | SSC CGL योग्यता

SSC CGL exam की Qualification अलग अलग पद के लिए अलग अलग होती है। लेकिन अगर हम सामान्य तौर पर देखें तो आपको अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी। ये स्नातक की डिग्री आप किसी भी विषय में प्राप्त कर सकते हैं। कुछ ऐसे बड़े बड़े पद हैं जिनमे इससे अलग Qualification चाहिए लेकिन उनकी Vacancies बहुत कम आती हैं। SSC CGL के ज्यादातर पदों के लिए बस किसी भी विषय में और कितनी भी percentage से आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।

SSC CGL Exam Application Fees

  • Gen/OBC कैटेगरी वालों के लिए आवेदक शुल्क ₹100 है।
  • सभी महिलाएं, SC, ST, शारीरिक विकलांग और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार को कोई भी पैसा नहीं देना होगा। वो मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।

Ssc CGL Selection Process

SSC CGL की परीक्षा चार स्तरों पर पूरी को जाती है जिनका विवरण नीचे दिया गया है –

स्तर (Tier)वर्ग (Type)तरीका (Mode)
Tier 1 Objective Multiple Choice Computer based (Online)
Tier 2Objective Multiple ChoiceComputer based (Online)
Tier 3 Descriptive Paper in English/Hindi Pen and Paper Mods
Tier 4 Skill Test/ computer Proficiency Test Wherever applicable
Ssc CGL Exam Selection Process

What is SSC CGL Syllabus in Hindi | एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है

दोस्तों पहले स्तर (Tier 1) की परीक्षा का Syllabus हमने आपके लिए नीचे टेबल में दे रखा है –

विषय (Subject)Syllabus
General intelligence and reasoningAnalogies, Similarities and differences, Space visualization ,Spatial orientation, Problem solving, Analysis, Judgment, Decision making, Visual memory, Discrimination, Observation Relationship concepts, Arithmetical reasoning and figural classification, Arithmetic number series, Non-verbal series, Coding and decoding, Statement conclusion, Syllogistic reasoning, Semantic analogy, Symbolic/ Number Analogy, Figural analogy, Semantic classification, Symbolic/ number classification, Figural classification, Semantic series, Number series, Figural series, Word building, Numerical operations, Symbolic operations, Trends, Space orientation, Venn diagrams, Drawing inferences, Punched hole/pattern-folding and unfolding, Figural pattern folding and completion, Indexing Address matching, Date and city matching, Classification of centre codes/ roll numbers Small and capital letters/ numbers coding, Decoding and classification, Embedded figures, Critical thinking, Emotional intelligence, Social intelligence
General awareness General Awareness of the Environment and its Application to Society, Current events and of such matters of every day observations, and experience in their scientific aspect, India and its neighbouring countries especially pertaining history, culture, geography, economic scene, general policy and scientific research.
Quantitative aptitudeComputation of whole numbers, Decimals, Fractions and relationships between numbers, Percentage, Ratio and proportion, Square roots, Averages, Interest, Profit and loss, Discount, Partnership business, Mixture and alligation, Time and distance, Time and work Basic algebraic identities of school algebra and elementary surds, Graphs of linear equations, Triangle and its various kinds of centres, Congruence and similarity of triangles, Circle and its chords, Tangents, Angles subtended by chords of a circle, Common tangents to two or more circles, Triangle, Quadrilaterals, Regular polygons, Circle, Right prism, Right circular cone, Right circular cylinder, Sphere, Hemispheres, Rectangular parallelepiped, Regular right pyramid with triangular or square base, Trigonometric ratio, Degree and radian measures, Standard identities, Complementary angles, Heights and distances Histogram, Frequency polygon, Bar diagram and pie chart
English comprehensionBasic Comprehension and Writing ability
SSC CGL Tier 1 Syllabus

SSC CGL EXAM Interview

दोस्तों 2016 के बाद से SSC CGL की परीक्षा में अब इन्टरव्यू नही होता है। इसके जगह Tier 2 और tier 3 को लाया गया था।

SSC CGL Salary

अब दोस्तों SSC CGL Salary की बात करें तो ये बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है जैसे आप किस शहर में नौकरी कर रहे हो, नौकरी किस पद पर कर रहे हो और उसकी प्रतिष्ठित कितनी है। लेकिन दोस्तों हम आपको लगभग बता सकते हैं। जो दोस्तों 4800 Grade Pay वाले पद की नौकरी होती हैं उनमें आपको 60-65000 रुपए तक मिल जायेंगे, 4800 Grade Pay वाले पदों की नौकरी में आपको लगभग 58,000 रुपए तक मिल जायेंगे, 4200 Grade Pay वालों की लगभग 40,000 रुपए है, 2800 का Grade Pay है तो लगभग 30-35,000 रुपए मिल जाते हैं और अगर 2400 का Grade Pay है तो लगभग 25-30,000 रुपए के बीच में मिल जाती है। और बाकी दोस्तों ये तनख्वाह उस समय के महंगाई भत्ते पर और Pay Commission पर भी निर्भर करती है। यहां मैंने आपको एक एवरेज बता दिया है।

अगर आपका और कोई सवाल हो किसी भी टापिफ्स से संबंधित तो आप हमें हमारे Telegram Channel पर कॉन्टैक्ट कर सकते हो।

FAQ

SSC CGL Full Form in Hindi

SSC CGL means staff Selection Commission Combined Graduation Level.

What is SSC CGL Qualification?

SSC CGL की परीक्षा देने के लिए आपको किसी भी विषय में अपनी Graduation यानी स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी।

What is SSC CGL Job Salary?

SSC CGL Job Salary बहुत सारी चीज़ों पर निर्भर करती है जैसे उस नौकरी का पद, उसका Grade Pay कितना है, Pay Commission, महंगाई भत्ता, आदि।

SSC CGL me kitne paper hote hai

SSC CGL में पास होने के लिए आपको चार स्तरों की परीक्षा पास करनी होगी। इन चार में से पहले दो स्तरों की परीक्षा सभी के लिए आवश्यक है और और बाकी के दो स्तरों की परीक्षा उनके लिए होती है जो बड़े पद के लिए तैयारी करते हैं।

What is SSC CGL | SSC CGL क्या है

SSC CGL का मतलब होता है staff Selection Commission with Combined Graduate Level यानी कि आपको इस परीक्षा को देने के लिए किसी भी विषय में अपनी स्नातक (Graduation) की डिग्री पूरी करनी पड़ेगी।