Class 10 पास करने वाले छात्रों को मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिवर्ष| ऐसे करें आवेदन | Vidhyadhan Scholarship Program for Class 10 Passed Students 2022 |

Scholarship for Class 10 Passed students 2022, Scholarship for Class 10 Passed Students in Gujarat, Vidhyadhan Scholarship in Gujarat, Vidhyadhan Scholarship for Class 10 Passed Students, Vidhyadhan SDF scholarship, Vidhyadhan Scholarship application, Vidhyadhan Scholarship hall ticket, vidyadhan scholarship apply online

दोस्तों Vidhyadhan Scholarship Program ने कक्षा 10 पास छात्रों के लिए एक और नई Scholarship निकाली है जिसके माध्यम से छात्रों को अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए सालाना 10,000 रुपए की राशि प्रदान कि जायेगी। दोस्तों Vidhyadhan Scholarship Program जो कि Sarojini Damodar Foundation द्वारा चलाई जा रही है हर बार छात्रों के लिए नई नए Scholarship निकालते रहते हैं जिससे छात्रों को शिक्षा में कोई परेशानी ना आए और आसानी से वो अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

What is SDF Vidydhan Scholarship?

Sarojini Damodar Foundation द्वारा चलाई जाने वाली Vidhyadhan Scholarship Program उन छात्रों को सहारा देने के लिए है जो पढ़ाई में काफी अच्छे हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण वो अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं कर सकते। ऐसे में Vidhyadhan Scholarship Program इन छात्रों को वित्तीय राशि प्रदान करती है जिससे ये अपनी आगे की पढ़ाई जारी कर सकें। अभी फिलहाल Vidhyadhan Scholarship Program के अंदर 5000 छात्र हैं जो कि अलग अलग राज्य जैसे केरला, कर्नाटक, तमिल नाडु, पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोआ, ओडिशा, नई दिल्ली, लधाक से हैं।

Vidhyadhan Scholarship for Class 10 Passed Students

दोस्तों, Sarojini Damodar Foundation द्वारा एक नई Scholarship निकाली गई है जिसके तहत जो छात्र कक्षा 10 पास करके 11 या 12 में आए हैं उन्हें ₹10,000 वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी। इस Scholarship का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि जो छात्र किसी कारणवश अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं कर पाते उनको बढ़ावा देना और वित्तीय राशि प्रदान करना। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्र अपनी आगे कि पढ़ाई जारी कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं कि आप इस Scholarship में कैसे आवेदन कर सकते हैं और scholarship में आवेदन के लिए आपको किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

Vidhyadhan Scholarship 2022 Eligibility

दोस्तों इस Scholarship Program में वो सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सत्र 2022 में Gujarat से कक्षा 10 पास की हो या फिर SSLC exam दिया हो। साथ में आपको कक्षा 10 में 85 प्रतिशत या फिर 9 cgpa आना चाहिए। जो लोग शारीरिक रूप से विकलांग हैं उनके लिए cutoff 75 प्रतिशत है। इस Scholarship Program में आवेदन करने के लिए आपकी परिवार की प्रतिवर्ष आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।

Vidhyadhan Scholarship Selection Process (चयन प्रक्रिया)

दोस्तों इस Scholarship में चुनाव (selection) छात्रों की शैक्षिक प्रदर्शन और Application Form में जो जानकारी दी गई है उसके माध्यम से Sarojini Damodar Foundation द्वारा किया जाएगा। इसके बाद जो लोग इस Scholarship में चुने जाएंगे उनको Online Test या इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। और इस ऑनलाइन टेस्ट या इन्टरव्यू में से छात्रों का चुनाव करके उन्हें 10,000 की नकद राशि प्रदान कराई जाएगी।

Required Documents for Vidhyadhan Scholarship

दोस्तों इस Scholarship में अवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी –

  • 1 फोटो
  • 10th की मार्कशीट ( आगर आपके पास Original marksheet नहीं है तो आप Online मिली हुई मार्कशीट भी अपलोड कर सकते हैं जो की आपको SSLC/CBSE/ICSC वेबसाईट से मिल जायेगी।
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

Important Dates of Vidhyadhan Scholarship

31 अगस्त 2022आवेदन करने के अंतिम तिथि
9 अक्टूबर 2022स्क्रीनिंग टेस्ट
1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2022 तकइस समय सीमा के दौरान साक्षात्कार/परीक्षा निर्धारित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों में से प्रत्येक को सटीक तिथि और स्थान के बारे में सूचित किया जाएगा।
Important Dates for Vidhyadhan Scholarship Program

How to Apply in Vidhyadhan Scholarship Program?

इस Scholarship में आवेदन करने के लिए आपके पास एक ईमेल id होना आवश्यक है। क्योंकि आगे Scholarship से सम्बन्धित अपडेट आपको उसी ईमेल id पर मिलेगा। अगर आपके पास Email ID नही हैं तो आप www.gmail.com से एक नई ईमेल Id बना सकते हैं।

  • Scholarship में आवेदन करने के लिए आपको नीचे Apply का option दिख रहा होगा वहा आपको Click करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जहां आपको अपनी डिटेल्स डालनी है।
  • सबसे पहले आपको अपना पहला नाम फिर अंतिम नाम डालना है।
  • फिर नीचे आपको ईमेल id का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको अपनी Email ID डालनी है।
  • इसके बाद आपको नीचे पासवर्ड डालना है और पासवर्ड ऐसा डालें की जो आपको याद रहे ताकि आप कभी भी आसानी से लॉगिन कर सकें।
  • इसके बाद आपको नीचे Register पर क्लिक करदेना है।
  • इसके बाद आपने जो ईमेल id डाला है उसपर एक mail आएगा जिसमे एक Activation link मिलेगा। आपको उस link पर क्लिक करके अपना अकाउंट Verified करना पड़ेगा।
  • अकाउंट वेरिफाइड होने के बाद आपको अपनी उसी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है जो आपने रजिस्टर करते समय डाला था।
  • इसके बाद आपको ऑफिशियल साइट से Application Form मिल जायेगा उसमे आपको अपनी Details fill करदेनी है और अपने Documents अपलोड करने हैं।
  • Application Form जमा करने के बाद आपको इंतजार करना है। जैसे ही आपको इस Scholarship के लिए चुना जायेगा तो आपकी उसी ईमेल Id पर आपको मेल आ जायेगा।

Important Links

Official Telegram Channel Join Now
Official Website Click here
Apply for ScholarshipClick here

FAQ

Q. Last Date for vidyadhan scholarship for 10th passed students

Ans: Vidhyadhan Scholarship Program में आवदेन करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है। 31 अगस्त से पहले आपको आवेदन करना पड़ेगा।

Q. Vidhyadhan Scholarship के लिए कौन कौन से Documents लगेंगे?

Ans: VidhyadhanScholarship में आवेदन करने के लिए आपको अपना 1 फोटो, class 10th की marskheet और Income Certificate की जरूरत पड़ेगी।

Q. Vidhyadhan Scholarship में कौन कौन आवेदन कर सकता है?

Ans: Vidhyadhan Scholarship में आवेदन करने के लिए आपको साल 2022 में कक्षा 10 में 85% से पास होना पड़ेगा।

Q. Vidhyadhan Scholarship Amount

Ans: इस Scholarship के माध्यम से छात्रों को 10,000 प्रतिवर्ष प्रदान किए जायेंगे।

Q. Vidhyadhan Scholarship Eligibility

Ans: Vidhyadhan Scholarship में आवेदन करने के लिए आपको साल 2022 में कक्षा 10 में 85% से पास होना पड़ेगा। और साथ ही आपको परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए

Q. Where can I apply for the Vidyadhan Scholarship 2022?

Ans: Vidhyadhan Scholarship में आवेदन करने के लिए आप इनकी Official Site पर जाकर आवदेन कर सकते हैं

Q. What are the Documents Required for SDF Vidyadhan Scholarship?

Ans: To Apply For Scholarship you need the following documents:-
1. Photo
2. Class 10 Marksheet
3. Income Certificate

3 thoughts on “Class 10 पास करने वाले छात्रों को मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिवर्ष| ऐसे करें आवेदन | Vidhyadhan Scholarship Program for Class 10 Passed Students 2022 |”

Leave a Comment