Vaishali Takkar Biography in Hindi [वैशाली ठक्कर जीवनी] – Age, Height, networth, Family, Relationship

Vaishali Takkar Death: जानिए टीवी सिरियल एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (अभिनेत्री) की जीवनी, शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), आयु, करियर | Vaishali Takkar Biography, Education, Family (Father-mother, Husband) and career in Hindi

Vaishali Takkar Biography - वैशाली ठक्कर जीवनी परिचय

Vaishali Takkar एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने काफी सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है। लेकिन उन्होंने अपने अभिनेत्री जीवन की शुरुआत “ये रिश्ता क्या कहलाता है” टीवी शो से की थी। इस सीरियल में वैशाली टक्कर ने संजना (sanjana) का रोल निभाया था। इस सीरियल के बाद तो उन्होंने काफी सारे टीवी शोज में काम किया है जैसे ससुराल सिमर का, मनमोहिनी, super Sisters, आदि। बाद में Vaishali Takkar को ससुराल सिमर का सीरियल में अंजलि का किरदार निभाने पर Colors Golden Petal Awards से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Vaishali Takkar Biography (वैशाली ठक्कर जीवनी)

Real NameVaishali Takkar
Gender Female
Age29 years old (in 2022)
Date of Birth15 July 1993
Profession Actress
Famous RoleMansi in manmohini
Birth Place Ujjain, Madhya Pradesh
Nationality Indian
Hometown Indore, Madhya Pradesh
Religion Hinduism
Zodiac SignCancer
Father NameH.B Takkar
Mother NameAnnu Takkar
Brother Name Neeraj Takkar

Vaishali Takkar Career

Vaishali Takkar एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। शुरुआत में उन्होंने एंकरिंग का काम किया फिर साल 2015 में उन्हें स्टार प्लस की तरफ से ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में संजना का किरदार निभाने का मौका मिला जिसे उन्होंने खूब प्रसिद्धि मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और आगे बहुत सारे सीरियल में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया।

ये वादा रहा टीवी सीरियल में उन्होंने सिमरन का किरदार निभाया जो की दर्शकों को काफी पसंद आया था। साल 2016 में उन्होंने ये है आशिकी में भी काम किया। उनका सबसे ज्यादा मशहूर सीरियल sasural Simar ka है जिसमें उन्होंने अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाया। इस टीवी सीरियल को कलर्स चैनल पर दर्शाया गया था।

Leave a Comment