Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23 Apply Online – Last Date, Documents, Eligibility, Application Form|

Tata Capital Limited द्वारा एक नई छात्रवृत्ति (Scholarship) शुरू की गई है जिसका नाम है – Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23 इस Scholarship Program को शुरू करने का उद्देश्य मेधावी छात्रों को आर्थिक सहारा और शिक्षा प्रदान कराना है। Tata Pankh Scholarship में कक्षा 6 से 12, सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम (General UnderGraduate Course), पेशेवर स्नातक पाठ्यक्रम (Professional Undergraduate Course) के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस Scholarship के तहत Tata Capital Limited छात्रों को ₹50,000 तक की राशि प्रदान करेगी जिससे वो अपनी आगे को शिक्षा को जारी रख सकें। आज के इस आर्टिकल में हम Tata Pankh Scholarship in Hindi के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

Overview of Tata Capital Pankh Scholarship Program

Scholarship Name Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23
Scholarship Type Private Scholarship
Launched By Tata Capital Limited
Launched forClass 6-12 Students, UG College Students
Application mode Online
Scholarship Reward Upto Rs.50,000
Eligibility Min. 60% marks in previous examination
Last Date for Application 31 August 2022
Official Websitehttps://tatacapital.com
Helpline number 011-430-92248 pankh@buddy4study.com
Tata Capital Pankh Scholarship Program

Tata Capital Pankh Scholarship Program 2022-23

Tata Capital Limited जो कि Tata Group के अंदर आती है पूरे भारत की लीडिंग कम्पनियों में से एक है। Tata Capital Limited छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर साल कोई न कोई छात्रवृत्ति (Scholarship) लाती रहती है। इसी बीच एक नई छात्रवृत्ति का प्रारंभ हुआ है जिसका नाम है Tata Capital Pankh Scholarship Program 2022-23। इस Scholarship के तहत छात्रों को अपनी फीस में 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। साथ ही नकद राशि का प्रावधान किया गया है। Tata Pankh Scholarship को पहली बार Tata Capital Limited द्वारा 2018 को शुरू किया गया था। इस Scholarship का मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 से 10, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक (Graduate) के छात्रों को आर्थिक रूप से सहारा देना है।

Also Read: Vidhyadhan Scholarship Program

Eligibility criteria for Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23

हर एक Scholarship में आवेदन करने के लिए कुछ Eligibility Criteria होता है जिसके माध्यम से ही आप आवेदन कर सकते हैं। Tata Capital Pankh Scholarship में आवदेन करने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यताओं के पूरा करना होगा।

  • इस स्कॉलरशिप में सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो भारत के स्थायी नागरिक हैं।
  • आवेदक को अपनी पिछली परीक्षा में काम से काम 60 प्रतिशत अंक मिलना चाहिए।
  • आवेदक कि पारिवारिक आय 4 लाख से कम होनी चाहिए।
  • छात्र को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय, कॉलेज विश्वविद्यालय में नामांकन करना है और अपनी पढ़ाई को जारी रखना है।
  • Tata Capital और Buddy4Study के कर्मचारी के बच्चे इस Scholarship में आवेदन नहीं कर सकते।

What are the Eligible Course for Tata Capital Pankh Scholarship

इस Scholarship में मुख्य रूप से 4 श्रेणी के छात्र आवेदन कर सकते हैं जिसका विवरण आपको नीचे मिल जायेगा। इस Scholarship में आवेदन करने के लिए आवेदक को नियमित उम्मीदवार के भांति आवेदन करना होगा।

  • कक्षा 6 से 10 के छात्र
  • माध्यमिक पास और उच्च माध्यमिक पास छात्र
  • General UnderGraduate Course जैसे BA, BSc, BCom, BBA, Diploma,
  • Professional UnderGraduate Course जैसे Engineering, Medical Courses, Pharmacy, Law, आदि।

Benefits of Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23

Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23 के माध्यम से छात्रों को आर्थिक मदद के साथ साथ और भी बहुत सारे फायदे मिलेंगे।

  • चुने हुए छात्रों को उनके Tution फीस की 80 प्रतिशत राशि प्रदान कि जायेगी
  • जिनकी Tuition की फीस ज्यादा होती है उन्हें 50000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलेगी
  • वजीफा राशि के साथ साथ छात्रों को शैक्षिक और कैरियर मेंटरशिप भी दिया जायेगा।

Scholarship Amount Chart for Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23

Class 6-12 Students Rs. 12,000
General UnderGraduate Course Rs. 20,000
Professional UnderGraduate Course Rs. 50,000
Tata Capital Pankh Scholarship 2022 Amount

Documents Required for Tata Capital Pankh Scholarship Program

इस Scholarship में आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए सारे Documents होने चाहिए।

  • Photo identity proof (Aadhaar Card)
  • Passport size photograph
  • Income proof (Form 16A/income certificate from government authority/salary slips, etc.)
  • Proof of admission (school/college ID card/bonafide certificate, etc.)
  • Current academic year fee receipt
  • Bank account details of the scholarship applicant (cancelled cheque/passbook copy)
  • Marksheets or grade card of preceding class
  • Disability & Caste certificate (if applicable)

Also Read: IBPS PO 2022 Notification Out

How to Apply for Tata Pankh Scholarship 2022

Tata Capital Pankh Scholarship में आवेदन कैसे करें? तो इसका जवाब हमने आपको नीचे दे रखा है। नीचे हमने आपको Step by Step बता रखा है कि कैसे आप इस Scholarship में आवेदन कर सकते हैं।

  • इस Scholarship के लिए Application Form छात्रों को Online Portal के माध्यम से भरना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको Buddy4Study में अपना अकाउंट बना लेना है।
  • इसके बाद आपको Homepage पे आना है यहां पर आपको एक search Icon मिलेगा वहां पर क्लिक करके आपको “Tata Capital Pankh Scholarship” सर्च करना है।
  • इसके बाद आपको नीचे 3 scholarship दिख जायेंगी। आप अपने कोर्स के हिसाब से अपने लिए स्कॉलरशिप चुने। जिस भी Scholarship में आप आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए आपको View Scholarship पर क्लॉक करना है जो कि आपको नीचे देखने को मिल जायेगा।
  • इसके बाद आपको नाचे Apply का ऑप्शन आएगा वहां पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक Application Form आ जाएगा यहां पर आपको अपनी Details और Documents Upload कर देने हैं।
  • फिर आपको नीचे Submit पर क्लिक करना है। Submit पर click करते ही आपका Application Form Submit हो जाएगा।

Selection Process of Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23

Tata Capital Pankh Scholarship में छात्रों को उनकी पिछली वार्षिक प्रदर्शन और उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति को देखते हुए चुने जाएंगे। जो आवेदक शारीरिक रूप से विकलांग या SC/ST के अंदर आएंगे उन्हें इसका ज्यादा फायदा मिलेगा।

  • हर Application Form को Tata Capital Pankh Scholarship के अधिकारी मैन्युअल उसकी जांच करेंगे।
  • मेरिट के आधार पर कुछ छात्रों को Tata Capital द्वारा चुना जायेगा।
  • इसके बाद चुने हुए छात्रों को एक Telephonic Interview में बिठाया जायेगा जिसके बाद सिलेक्शन कमिटी द्वारा फाइनल सिलेक्शन होगा।

Tata Pankh Scholarship Application Last date 2022

Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23 की Application Form जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। स्तिथि के हिसाब से ये दिनांक बदल भी सकती है। इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आगे कुछ भी अपडेट देखने के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो।

FAQ

  1. What is the Last Date to Apply for Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23 ?

    Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23 की Application Form जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

  2. What is the Eligibility of Tata Pankh Scholarship?

    Tata pankh Scholarship में Apply करने के लिए आपके पिछले परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत आना चाहिए। साथ ही आपकी पारिवारिक आय सालाना 4 लाख से कम होनी चाहिए।

  3. What is the Official Website of Tata Capital Pankh Scholarship?

    Official Website of Tata Capital Pankh Scholarship is https://tatacapital.com

  4. Who had Launch Tata Capital Pankh Scholarship?

    Tata Capital Pankh Scholarship को Tata Capital Limited द्वारा लॉन्च किया गया है।

3 thoughts on “Tata Capital Pankh Scholarship 2022-23 Apply Online – Last Date, Documents, Eligibility, Application Form|”

Leave a Comment