Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में हुआ निधन
Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को Gym करते हुए अचानक से हार्ट अटैक आया था।
Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
इसके बाद राजू श्रीवास्तव को AIIMS अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
इलाज के दौरान राजू को तबियत में सुधार आया था लेकिन फिर बिगड़ गई।
Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
राजू श्रीवास्तव देश के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कॉमेडियन में से एक थे।
Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
राजू श्रीवास्तव ने फिल्मों और रियलिटी शो दोनो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों के दिलों में जगह बनाई।
Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
राजू श्रीवास्तव का जन्म एक बहुत ही मिडिल क्लास घर में हुए था।
Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
बचपन में इनका नाम सत्य प्रकाश रखा गया जो की आगे चलकर राजू श्रीवास्तव बन गया।
Image Source: Facebook/Raju Shrivastav
यहां तक पहुंचने में राजू श्रीवास्तव ने बहुत उतार चढ़ाव देखे थे।
राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर रहते हुए 1 महीने से भी ज्यादा हो गया था और अंत में उन्होंने दम तोड दिया।