IBPS PO Exam Institute of Banking and Personnel Selection IBPS द्वारा Probationary Officer PO की नियुक्ति के लिया कराया जाता है। 

IBPS ने IBPS Po 2022 Notification अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 अगस्त को रिलीज करा दिया है जिसमें वो Probationary Officer के लिए 6432 पदों पर विभिन्न सार्वजनिक छेत्र बैंक में भर्ती करवायेंगे।

जो भी अभ्यार्थी IBPS PO का exam देना चाहते हैं उनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

IBPS PO का exam देने के लिए आपकी graduation होना जरूरी है। अभ्यार्थी को थोड़ा बहुत कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए।

IBPS PO 2022 Notification के हिसाब से अभ्यार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक करा सकते हैं। अभ्यार्थी को ऑनलाइन apply करने के लिए IBPS PO handwritten Declaration भी अपलोड करना होगा।

IBPS PO 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को आवेदन शुल्क देना होगा जो की SC/ST/PWBD के लिए 175 रुपए है और GEN/OBC/EWSs के लिए 850 रुपए है।

IBPS PO के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे Click करें।

Click Here