Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

Rishi Sunak 200 वर्षों के बाद UK के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री चुने गए हैं।

01

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

2015 में सनक को संसद सदस्य चुना गया था और उसके 7 साल बाद अब उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

2

Rishi Sunak ब्रिटेन के पहले हिंदू मूल के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

3

Rishi Sunak को किंग चार्ल्स III द्वारा पहला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

4

पिछले छह महीनों में ब्रिटेन में 3 नए प्रधानमंत्रियों ने अपना पदभार ग्रहण किया। 49 दिनों के पद पर रहने के बाद Liz Truss और Boris Johnson ने इस्तीफा देदिया।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

5

Rishi Sunak ने Oxford, Winchester College, और Stanford University जैसे बड़े प्रतिष्ठित विश्वविध्यालों से अपनी शिक्षा ग्रहण की।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

6

Rishi Sunak एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं जिन्होंने 2015 में भागवत गीता पर शपथ ली थी।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

7

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Rishi Sunak अनुमानिक $830 million की संपति के मालिक हैं जो की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी अधिक है।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

8

Rishi Sunak ने Infosys के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है जो की ब्रिटेन स्तिथ भारतीय फैशन डिजाइनर और बिजनेस्वोमैन हैं।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

9

जब बोरिस जॉनसन का शाशनकाल चल रहा था तब sunak ने ट्रेजरी प्रमुख के तौर पर कार्य किया है।

Image Credit: Instagram/Rishi Sunak 

10