IBPS PO 2022 Notification Out | 6K+ Vacancies, Exam Date, Syllabus, Salary, Age limit, Apply online

Ibps Po 2022 Notification Out, Ibps Po Syllabus, Salary, Exam, Exam date 2022, Ibps Po Age limit, Ibps Po Cutoff 2022, Ibps Po Vacancy 2022, Ibps Po Result , ibps po Apply online, Ibps po vacancy, ibps po exam date 2022,

दोस्तों IBPS की तरफ़ से IBPS PO (आईबीपीएस पीओ) का Notification Out हो चुका है और दोस्तों इस Notification में जो भी जानकारी आई है वो हम अपको अपने इस article की मदद से बताएंगे। और दोस्तों इस Notification में बहुत ही अच्छी खबर भी निकलके आई है जिससे आपका बहुत फायदा होने वाला है। ज्यादातर नए लोग जो IBPS PO का exam देना चाहते हैं उन्हें पूरी जानकारी नहीं होती। वो बस syllabus देख लेते हैं और उसी को पढ़ने लगे रहते हैं लेकिन दोस्तों आपको ऐसा नही करना आपको अगर ibps Po exam को crack करना है तो आपको इससे Related सारी जानकारी होनी चाहिए जैसे Exam Pattern, Selection Procedure, और आपको पढ़ना क्या क्या है और कैसे पढ़ना है। साथ ही दोस्तों आपको Ibps po के नए नए Notification से uptodate रहना चाहिए। आज के इस blog में आपको पूरी जानकारी मिलेगी जैसे ibps po Cutoff, ibps po selection Process,etc.

IBPS PO Exam क्या है ?

IBPS PO Exam Institute of Banking and Personnel Selection IBPS द्वारा Probationary Officer PO की नियुक्ति के लिया कराया जाता है। हर साल Ibps po का Exam देने के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं। आपको बता दें कि Ibps po 2022 Exam देने के लिए काफी इंतजार करते हैं क्योंकि IBPS PO की Vacancy सिर्फ साल में एक बार ही निकलती हैं। Ibps po exam को कोई भी जो स्नातक (Graduate) हो वो कर सकता है।

IBPS PO Notification 2022 Out

IBPS ने IBPS Po 2022 Notification अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 अगस्त को रिलीज करा दिया है जिसमें वो Probationary Officer के लिए 6432 पदों पर विभिन्न सार्वजनिक छेत्र बैंक में भर्ती करवायेंगे। IBPS PO exam से संबंधित सारी जानकारी जैसे Syllabus, Exam Pattern, Cutoff, Salary,etc आपको इस article में मिल जायेगी।

[Download Link] IBPS RRB Clerk Prelims Admit Card 2022 Released | यहां से करें Download

IBPS PO Exam Date 2022

IBPS ने अपनी official Website पर Ibps Calendar 2022 release कर दिया है जिसमें उन्होंने ibps po 2022 Prelims and Mains Exam Date बताये हैं। नीचे आपको Table में सारी महत्वपूर्ण तिथि मिल जायेंगी।

Events Dates
IBPS PO 2022 notification 1 August 2022
Application Form2 August 2022
Last Day to Apply22 August 2022
IBPS PO Prelims Admit CardOctober 2022
IBPS PO 2022 Preliminary Exam Date15th, 16th, 22nd October 2022
IBPS PO Prelims ResultNovember 2022
IBPS PO Prelims Score CardNovember 2022
IBPS PO Mains Admit CardNovember 2022
IBPS PO Mains Exam Date 202226 November 2022
IBPS PO Mains ResultDecember 2022
IBPS PO Mains Score CardDecember 2022
IBPS PO Interview Call LetterJanuary/February 2023
Conduct of Interview January/February 2023
IBPS PO 2022 Provisional AllotmentApril 2023
IBPS PO Important Dates 2022

IBPS PO Vacancy 2022

IBPS ने IBPS PO 2022 Notification के साथ Ibps Po 2022 Vacancy भी रिलीज कर दिया है। IBPS ने PO के लिए सत्र 2022-23 के लिए 6432 भर्ती निकाली हैं जिसमें 11 बैंक शामिल हैं। इनमे से कुछ बैंक ने अभी तक अपनी भर्ती रिलीज नहीं किया है जैसे Bank Of Baroda, Bank Of Maharashtra, Central Bank Of India, Indian Bank, Indian overseas Bank. आपकी जानकारी के लिए हमने नीचे Table में भर्ती की जानकारी दी है।

Participating BanksSCSTOBCEWSGeneralTotal
Bank of BarodaNRNRNRNRNRNR
Bank of India804014453218535
Bank of MaharashtraNRNRNRNRNRNR
Canara Bank37518767525010132500
Central Bank of IndiaNRNRNRNRNRNR
Indian BankNRNRNRNRNRNR
Indian Overseas BankNRNRNRNRNRNR
Punjab National Bank753713550203500
Punjab & Sind Bank38236624102253
UCO Bank824114855224550
Union Bank of India3461555731848362094
Total 996483174161625966432
IBPS PO Vacancy 2022

IBPS PO 2022 Eligibility Criteria

जो भी लोग IBPS PO Exam देने जा रहे हैं या देने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको Eligibility Criteria के बारे में पता होना चाहिए। जो की हमने नीचे विस्तार में बता रखी हैं

Nationality

IBPS PO का Exam देने के लिए अभ्यार्थी इनमे से कोई भी हो सकता है –

  • भारत का नागरिक
  • तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बस गए हैं
  • भारतीय मूल का व्यक्ति जो स्थायी रूप से भारत में रहने के इरादे से पाकिस्तान, श्रीलंका, बर्मा, वियतनाम, इथियोपिया, केन्या, मलावी, तंजानिया, ज़ैरे या जाम्बिया से प्रवास कर चुका है।

IBPS PO Educational Qualification

जो अभ्यार्थी IBPS PO का exam देने जा रहे हैं उनमें ये Educational Qualification होनी चाहिए: अभ्यार्थी को किसी अच्छे विश्विद्यालय से अपनी स्नातक जैसे B.com, BCA, Bsc, BA, B. tech, इत्यादि की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यार्थी को थोड़ा बहुत कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आजकल एग्जाम Online conduct कराए जाते हैं तो आपके पास computer की भी जानकारी होनी चाहिए।

IBPS PO Age Limit

जो भी अभ्यार्थी IBPS PO का exam देना चाहते हैं उनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

IBPS PO Age Relaxation

वर्ग आयु छूट
अनुसूचित जाती5 साल
अनुसूचित जनजाति5 साल
OBC नॉन-क्रीमी लेयर 3 साल
अपंग व्यक्ति10 साल
भूतपूर्व सैनिक, कमीशन अधिकारी (आपातकालीन कमीशंड अधिकारी और शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी सहित) जिन्होंने 5 साल से अधिक की सेवा की और नियत परियोजना के समापन पर इस्तीफा दे दिया।5 साल
1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 तक जम्मू-कश्मीर में सामान्य रूप से रहने वाले व्यक्ति 5 साल
1984 के दंगों से प्रभावित उम्मीदवार5 साल

IBPS PO 2022 Online application Form

IBPS PO 2022 Notification के हिसाब से अभ्यार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक करा सकते हैं। अभ्यार्थी को ऑनलाइन apply करने के लिए IBPS PO handwritten Declaration भी अपलोड करना होगा।

IBPS PO Application Fees

IBPS PO 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को आवेदन शुल्क देना होगा अब ये आवेदन शुल्क हरेक के लिए थोड़ा अलग है इसलिए नीचे हमने टेबल की मदद से आपको समझाने की कोशिश की है।

वर्गशुल्कशुल्क राशि
SC/ST/PWBDकेवल सूचना शुल्क175
GEN/OBC/EWSsसूचना शुल्क सहित आवेदन शुल्क850 रुपए

IBPS PO Exam Pattern

आईबीपीएस पीओ का परीक्षा पैटर्न प्रश्न प्रकार, परीक्षा के अनुभाग, परीक्षा की अवधि, पूछे गए प्रश्नों की संख्या को कवर करने वाली परीक्षा का विवरण। आईबीपीएस पीओ परीक्षा में तीन चरण होते हैं:

चरणमार्क्स प्रश्नों के प्रकार
Prelims 100objective (MCQ)
Final 200+25Objective (MCQ)
Except for English Descriptive Paper
Interview 100Verbal

IBPS PO Prelims Exam Pattern 2022

आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में 60 मिनट की समयावधि के साथ कुल 100 प्रश्न होते हैं।प्रश्न प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न रहता है।प्रत्येक गलत उत्तर के लिए परीक्षा में 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन है। आईबीपीएस पीओ परीक्षा का यह दौर केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का है।

S.No.Name Of testNo. of Questions Max. marksDuration
1English Language303020 min.
2Quantitative Aptitude353520 min.
3Reasoning Ability353520 min.
Total 1001006 min.

IBPS PO Mains Exam Pattern 2022

आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा का प्रश्न प्रकार फिर से थोड़ा अधिक कठिनाई स्तर के साथ बहुविकल्पीय है। प्रश्नों की संख्या और परीक्षा की अवधि अधिक है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में 0.25 की नकारात्मक अंकन है। मुख्य परीक्षा के लिए संक्षिप्त आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न के लिए तालिका देखें

S.No.Section NameNo. Of Questions Max. marksDuration
1Reasoning & Computer Aptitude456060 min.
2English Language354040 min.
3Data Analysis & Interpretation356045 min.
4General Economy & Banking Awareness404035 min.
Total1552003 hours
5English Language (Letter Writing & Essay) 22530 min.

IBPS PO Interview

IBPS PO की लास्ट स्टेज है इन्टरव्यू

  • जो अभ्यार्थी Ibps po prelims और mains मेंअच्छे अंक से पास होते हैं उन्हें Interview के लिए बुलाया जाता है।
  • IBPS PO का इंटरव्यू राउंड 100 अंक का होता है।
  • आईबीपीएस पीओ परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंतिम अंक की गणना आईबीपीएस द्वारा मुख्य परीक्षा में दिए गए अंकों के वेटेज के साथ की जाती है और साक्षात्कार में क्रमशः 80:20 का अनुपात होता है।

अन्य पढें –

[Download Link] IBPS RRB Clerk Prelims Admit Card 2022 Released | यहां से करें Download

Bihar Mukhyamantri Divyang Free electric Cycle Yojana 2022 in hindi |

FAQ

IBPS Full Form क्या है?

Institue of Banking and Personnel Selection

IBPS PO की age Limit कितनी है?

20 से लेकर 30 वर्ष तक

4 thoughts on “IBPS PO 2022 Notification Out | 6K+ Vacancies, Exam Date, Syllabus, Salary, Age limit, Apply online”

Leave a Comment