har ghar tiranga com certificate download, har ghar tiranga.com login, har ghar tiranga anthem, har ghar tiranga circular, har ghar tiranga song, har ghar tiranga campaign certificate, har ghar tiranga pic, certificate download link,
Har ghar tiranga abhiyan kya hai
इस आने वाले 15 अगस्त 2022 को हमारा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है इसी के उपलक्ष्य में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन चालू किया है जिसके अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान आता है। ये पल भारत के लिए बहुत ही खास है। इस अभियान के चलते एक anthem भी सामने आया है जिसमे बॉलीवुड के सभी कलाकारों ने भूमिका निभाई है। इस अभियान के तहत श्री नरेन्द्र मोदी का मकसद है कि हर घर तिरंगा फहराना चाहिए। सभी लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर में तिरंग फहराना है। ये बात सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा। मतलब इस अभियान में हर किसी को भाग लेना है। इस अभियान को जोरों शोरों से लोगों तक फैलाया जा रहा है। प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के नागरिकों से इस अभियान के अंतर्गत भाग लेने की अपील की है। इस अभियान के अंतर्गत देश के 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग अपने अपने घर में तिरंगे को फहराएंगे।
Also Read:- 50+ Tiranga HD Images Download for WhatsApp DP [FREE]
Har Ghar Tiranga abhiyan का उद्देश्य | Aim of Har Ghar Tiranga Abhiyan
हर घर तिरंगा अभियान को शुरू करने का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य यही है कि सभी लोगों के अंदर देश के प्रति देशभक्ति और हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान जागरूक कर सकें। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल से इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस अभियान के चलते बॉलीवुड कलाकारों ने मिलके एक Anthem (har ghar Tiranga Song)को भी तैयार किया है जिससे लोग इस अभियान के लिए प्रोत्साहन हो सकें।
हर घर तिरंगा अभियान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगों से अपील कि है की वो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे Facebook, Instagram, YouTube, Twitter, आदि पर तिरंगे का फोटो अपलोड करें।
Har Ghar Tiranga abhiyan Image Download
दोस्तों जैसा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बोला है कि सभी लोगो को अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगे को लगाना है। तो हमने यहां पर आपके लिए बहुत सारे Tiranga hd imges दी हुई हैं आपको जो भी फोटो अच्छी लगती है आप उसे download करके अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगा सकते हो।
Har Ghar Tiranga kisne shuru kiya
दोस्तों हर घर तिरंगा अभियान को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रति देशभक्ति और आत्मसम्मान को जागरूक करने के लिए शुरू किया है।
Har Ghar Tiranga Abhiyan Certificate Download
दोस्तों भारत सरकार ने इस अभियान के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है जिसके माध्यम से आप इस अभियान में जुड़ सकते हो और अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को व्यक्तित्व कर सकते हो। अगर आप इस अभियान में जुड़ते हो तो आपको एक certificate भी दिया जायेगा जिसको आप डाउनलोड करके कहीं भी शेयर कर सकते हो। दोस्तों हर घर तिरंगा Certificate को डाउनलोड करने के लिए नीचे हमने कुछ स्टेप्स बताएं आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना Certificate फोन में डाउनलोड कर सकते हो।
- Har Ghar Tiranga abhiyan Certificate Download करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां जाते ही आपके सामने इस वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। यहां पर आपको 3-4 ऑप्शन दिख रहे होंगे आपको Pin a Flag वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा। यहां पर आपसे आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछेगा तो आपको ये सारी जानकारी डालकर इस वेबसाईट में रजिस्टर करलेना है। या फिर आप नीचे वाले ऑप्शन “continue with Google” पर क्लिक करके डायरेक्ट Gmail I’d से भी रजिस्टर कर सकते हैं।
- Next पर क्लिक करने के बाद आपका सामने एक पेज खुलेगा जिसमे बताएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है।
- सामने आपका Certificate दिख जायेगा आपको बस नीचे Download Certificate पर क्लिक करके अपना har ghar tiranga Certificate Download करलेना है।
Har Ghar Tiranga Abhiyan Slogan
लिपट के बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं
यूँ ही नहीं दोस्तों हम आजादी मनाते हैं|
गली-गली में हम तिरंगा लहरायेंगे
आजादी का अमृत महोत्सव हम शान से मनाएंगे|
क्यूँ मरते हो यारो सनम के लिए ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए
मरना हैं तो मरो वतन के लिए तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए|
सजा दो तिरंगा हर घर में प्यारे
मना लो आजादी का त्योंहार सारे
जिंदगी से ज्यादा मौत अच्छी लगाने लगती है
जब देखता हूँ उस कफ़न को जो तिरंगा लेकर सजती हैं|
तिरंगा लहरा रहा हैं हर एक के घर पर
देश बुलंद हो रहा हैं हर एक के दम पर|
भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाए दे तुझको हम सब सम्मान|
FAQ
Har Ghar Tiranga Abhiyan Kya hai?
har Ghar Tiranga Abhiyan प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया है अभियान है जिसके अंतर्गत सभी लोगों को 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगे झंडे को फहराना है।
Har Ghar Tiranga Abhiyan kab se kab tak hai?
har Ghar Tiranga Abhiyan 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा।
Har Ghar Tiranga Abhiyan Kisne Shuru Kiya?
हर घर तिरंगा अभियान को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रति देशभक्ति और आत्मसम्मान को जागरूक करने के लिए शुरू किया है।
How to participate in Har Ghar Tiranga?
har Ghar Tiranga Abhiyan में जुड़ने के लिए आपको हर घर तिरंगा की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में बता रखी है।
What kind of format will the Har Ghar Tiranga Certificate be in?
The Certificate will come in Png Format image.
Where does the Har Ghar Tiranga Certificate is available?
har Ghar Tiranga Certificate आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
What is Har Ghar Tiranga program?
Har ghar tiranga Program is a Campaign started by our Prime Minister to encourage the Feeling of patriotism in the People.
1 thought on “Har Ghar Tiranga Abhiyan in Hindi | Har Ghar Har Tiranga Certificate Download Link | Har Ghar Tiranga Abhiyan kya hai |”